दुमका (शहर परिक्रमा)

सत्यापन का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए: दुमका उपायुक्त

दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में सोमवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों एवं क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा तथा जिला योजना समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपयुक्त ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांक के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की एवं स्वास्थ्य एवं पोषण के इंडिकेटर पर सुधार करने का निदेश दिया।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी 130 विद्यालय जिनमें स्मार्ट क्लासरूम का कार्य पूर्ण हो चुका है उसके सत्यापन का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए।
नीति आयोग द्वारा प्रायोजित फीमेल लिटरेसी एनहैंसमेंट प्रोग्राम को सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा किए गए सभी कार्यों का उपियोगित प्रमाण पत्र जल्द से जल्द जमा किये जायें।
बैठक में उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सात्विक सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan