परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा में तनाव मुक्त होकर सम्मलित हो: प्रभारी प्राचार्य
दुमका: शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस,दुमका में माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र वितरण समारोह का आयोजन कर विद्यालय परिवार द्वारा छात्र छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर उपस्थित प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र राजहंस एवं विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों द्वारा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए एवं तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने के लिए गुर सिखाए गए। उपस्थित परीक्षार्थियों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र राजहंस ने कहा कि सभी परीक्षार्थी तनावमुक्त होकर बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो एवं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना, अपने माता पिता एवं शिक्षकों के साथ साथ पूरे विद्यालय परिवार का नाम रौशन करें। श्री राजहंस ने कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षार्थी ससमय अपने आवंटित परीक्षा केंद्र पर पहुँच जाय। प्रवेश पत्र अवश्य साथ लेकर जाय।
मौके पर मौजूद पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार झा ने परीक्षार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आशीष देते हुए कहा कि माध्यमिक परीक्षा का उत्कृष्ट प्रदर्शन आगे की पढ़ाई के लिए मजबूत नीव का काम करता है।डॉ0 दिलीप ने कहा कि परीक्षा अवधि में परीक्षार्थी भरपूर नींद अवश्य ले एवं तनावमुक्त होकर परीक्षा दे।परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं करे।
मौके पर उपस्थित इंटर संकाय प्रभारी मुदस्सर सुल्तान, शिक्षक संजीव कुमार सिंह, अमित कुमार पाण्डेय, राजीव कुमार गुप्ता, स्नेहलता मराण्डी, रूपेश कुमार झा, रंजीत लायक, गौरांग चटर्जी, लखी टुडू, अर्चना कुमारी, प्रकाश कुमार घोष, राजेश कुमार साह, अंजू एलिना किस्कू, सुबोध कुमार मंडल, दिलीप कुमार, विद्यासुंदर नन्दी, तरन्नुम परवीन, सपना हेम्ब्रम, पार्थ प्रतिम कुण्डू, रामप्रसाद यादव एवं पवन कुमार के अलावे विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने सभी परीक्षार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan