दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: महारो में बने डायवर्सन पर जेब्रा चिन्ह अंकित करने की मांग

दुमका (जामा): प्रखंड अंतर्गत महारो चौक के समीप पेट्रोल पंप के सामने बने डायवर्सन को लेकर सरसाबाद पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष राजू पुजहर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डायवर्सन पर जेब्रा चिन्ह अंकित करने की मांग की है। राजू पुजहर एवं ग्रामीणों ने बताया कि पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर जो डायवर्सन बना है उसमें सड़क सुरक्षा का जेब्रा चिन्ह अंकित नहीं किया गया है। इस कारण वाहन चालकों से बराबर चूक हो रही है और सड़क सुरक्षा एवं यातायात में समस्या आ रही है। दूर से दिखाई नहीं देने के कारण तेजी से आ रहे वाहन को अचानक ब्रेक लगाना पड़ता है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि या तो डायवर्सन को हटा दिया जाए अथवा डायवर्सन में काला एवं सफेद चिन्ह अंकित किया जाए ताकि वाहन चालकों को दूर से ही डायवर्सन दिखाई पड़ जाये और दुर्घटना टल सके।
इस मौके पर ग्रामीण दुर्योधन राय, कंगाली देवी, पुष्पा देवी, सरोजी देवी, आनंदी राय, सपना देवी, कार्तिक आदि ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्ट- बीरबल कुमार दर्वे Birbal Kumar Darve