दुमका: शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में शनिवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने निदेश दिया कि वैसे सभी बच्चे जिनका नामांकन सरकारी विद्यालय में है तथा वे निजी विद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं उन्हें चिन्हित करते हुए अविलंब उनका नाम सरकारी विद्यालय से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि निजी विद्यालय में अध्ययन करते हुए बच्चे सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं।अभियान चलाकर ऐसे बच्चों का नाम हटाया जाए।
उपायुक्त ने निदेश दिया कि पोषक वितरण का कार्य जल्द से जल्द शत प्रतिशत सुनिश्चित करें।साथ ही वैसे बच्चे जो तीन माह से विद्यालय नहीं आ रहे हैं उन्हें भी चिन्हित करने का कार्य करें।किस परिस्थिति में बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं इस संबंध में जानकारी प्राप्त करें।
उपायुक्त ने विधुतीकरण, पेयजल तथा शौचालय की समीक्षा करते हुए निदेश दिया कि वैसे सभी विद्यालयों को चिन्हित करने का कार्य करें,जिनमें अब तक बिजली,पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं है।चिन्हित सभी विद्यालयों में जल्द से जल्द विधुतीकरण,पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
बैठक में जानकारी दी गयी कि 290 ऐसे विद्यालय हैं जो जर्जर हैं एवं ऐसे सभी विद्यालयों को ध्वस्त करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मिड डे मील की समीक्षा करते हुए उन्होंन निदेश दिया कि किसी भी विद्यालय में मिड डे मील बंद नहीं रहे इसका ध्यान रखा जाय।राशन का उठाव ससमय हो।उन्होने निदेश दिया कि कुकिंग कॉस्ट का भुगतान अविलंब कर दी जाय।
इस दौरान जानकारी दी गयी 320 पोषण वाटिका का लक्ष्य जिले को प्राप्त है। लक्ष्य के विरुद्ध सभी 320 विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण कर लिया गया है।
बैठक में जानकारी दी गयी कि जिले के सभी रसोईया का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। वर्तमान में 4534 रसोईया कार्यरत हैं।1748 रसोईया का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है।
जानकारी दी गयी कि कई रसोईया के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं रहने तथा आधार में नाम गलत रहने के कारण उनका आयुषमान कार्ड बनाने में कठिनाई हो रही है।निदेश दिया कि ऐसे लोगो को चिन्हित करें जिनके पास राशन कार्ड नहीं है।
बैठक में उपायुक्त ने निदेश दिया कि वैसे सभी विद्यालय जिन्होंने अब तक बर्तन का क्रय नहीं किया है वे अविलंब बर्तन क्रय करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक, बीईईओ आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan