सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन कर लिया जाए: दुमका उपायुक्त
दुमका: समाहरणालय के सभागार कक्ष में शनिवार को जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के आयोजन को लेकर केंद्राधीक्षक के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने निदेश दिया कि मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के सभी सेंटर पर पेयजल, शौचालय की व्यवस्था निश्चित रूप से रहे इसे सुनिश्चित कर लें।परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त रौशनी तथा बेंच डेस्क आवश्यकता अनुसार रहे,इसे सुनिश्चित कर लिया जाय।
उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी का अधिष्ठापन कर लिया जाय। वैसे परीक्षा केंद्र जहाँ सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन पूर्व से वह कार्यरत अवस्था में रहे इसकी जांच कर ली जाय।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर ससमय प्रश्न पत्र पहुँचे इसका ध्यान संबंधित केंद्राधीक्षक रखेंगे।किसी भी परिस्थिति में बच्चे नकल नहीं कर सके, इसकी समुचित व्यवस्था की जाय। अगर कोई बच्चा नकल करता हुआ पकड़ा जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाय।
उपायुक्त ने कहा कि साथ ही विभाग से प्राप्त सभी निदेशों का केंद्राधीक्षक अक्षरस: पालन करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान जनकारी दी गयी कि मैट्रिक हेतु कुल 58 तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा हेतु 38 सेंटर बनाये जाएंगे। मैट्रिक में 14070 बच्चे तथा इंटरमीडिएट में 10486 बच्चे भाग लेंगे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan