दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: प्रमंडलीय आयुक्त लालचन्द डाडेल ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण

दुमका: संथाल परगना प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त लालचन्द डाडेल ने शुक्रवार को आगामी लोकसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध मतदाताओं के लिए चुनावी प्रक्रिया को सुगम बनाने को लेकर उपलब्ध करायी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान शिकारीपाड़ा विधानसभा, जामा विधानसभा, जरमुंडी विधानसभा एवं दुमका विधानसभा के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के तहत किये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया। प्रमंडलीय आयुक्त श्री डाडेल द्वारा शिकारीपाड़ा विधानसभा के बूथ संख्या- 62,63,66,जामा विधानसभा के बूथ संख्या-176,198,201, जरमुंडी विधानसभा के बूथ संख्या 42,52,53 एवं दुमका विधानसभा के बूथ संख्या-36,37,38,39 का भ्रमण कर रेम्प, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, विद्युत आदि के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक सुधार करने का दिशा-निर्देश दिया गया। दुमका विधानसभा के मतदान केंद्रों के भ्रमण के क्रम में पूर्व सूचना के बावजूद जिला परिषद् कार्यालय, दुमका में अवस्थित चार मतदान केंद्रों में निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारी, बीएलओ और सुपरवाइजर अनुपस्थित पाए गए। जिस पर आयुक्त द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के क्रम में संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, आयुक्त कार्यालय के सहायक प्रशाखा पदाधिकारी सौरभ कुमार तिवारी, संबंधित मतदान केंद्रों के बीएलओ/ सुपरवाईजर एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan