दुमका (शहर परिक्रमा)

दुमका: जैक द्वारा संचालित वार्षिक इंटरमीडिएट कला की परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शान्तिपूर्ण तरीके से शुरू

दुमका: जैक द्वारा संचालित इंटरमीडिएट कला की बोर्ड परीक्षा रा. विशेष आदिवासी म. वि., कड़हलबिल, दुमका परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में चल रही है। शुक्रवार को पेट्रोलिंग दंडाधिकारी गौतम कुमार ने स्टैटिक दंडाधिकारी अनूप कुमार वर्मा एवं केंद्राधीक्षक नीलू हांसदा के साथ सभी परीक्षा कक्ष का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में परीक्षा शान्तिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त पाया गया। केंद्राधीक्षक नीलू हांसदा ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ली जारही है। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गजट या अन्य कोई भी अनुचित साधन का प्रयोग पूर्णतया वर्जित है। कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलासी ली जा रही है। केंद्राधीक्षक श्रीमती नीलू ने बताया कि शुक्रवार को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट कला संकाय के इलेक्टिव लैंग्वेज हिन्दी,संथाली एवं संस्कृत विषय मे कुल आवंटित 225 परीक्षार्थियों में सभी 225 परीक्षार्थी उपस्थित थे।
परीक्षा के सफल संचालन में पेट्रोलिंग दंडाधिकारी गौतम कुमार, स्टैटिक दंडाधिकारी अनूप कुमार वर्मा, वीक्षक रणधीर कुमार राय, विजय कुमार दूबे, समरजीत राय, दीपक कुमार हेम्ब्रम, सुरेन्द्र मराण्डी, कृष्णा नन्द भगत, ज्योति मुर्मू एवं राजेश मांझी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

रिपोर्ट- आलोक रंजन