देवघर (शहर परिक्रमा)

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी करेगा तीन दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का आयोजन: जितेश राजपाल

वर्तमान के भाग दौड़ भरी जिंदगी में कब और कौन किस दुर्घटना का शिकार होकर घायल या चोटिल जाए यह कोई नहीं जानता लेकिन अगर हमारे पास प्राथमिक चिकित्सा उपचार की जानकारी होगी तो घायल व्यक्ति को सहायता हो सकती है इसी निमित्त लोगों को प्राथमिक उपचार के विषय मे जागरूक एवं सजग करने के उद्देश्य से इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर द्वारा तीन दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का आयोजन दो पाली में दिनांक 21 मार्च, 22 मार्च एवं 23 मार्च 2024 को देवघर एयरपोर्ट परिसर स्थित ए•टी•सी• बिल्डिंग में अपराह्न 09:30 से पूर्वाह्न 01:30 तक और एम्स परिसर में पूर्वाह्न 02:30 से 06:30 तक किया जाना है जिसका पंजीयन सुरु हो चुका है और पंजीयन शुल्क तीन हजार रुपए है पंजीयन करने हेतु इच्छुक प्रशिक्षणार्थी सम्पर्क करें श्री मयंक राय 8092309112, 9341007939 एवं श्री नरेन्द्र झा 9931103051

वहीं एम्स परिसर में पंजीयन कराने हेतु नीतीश सिंह जी से 8935918707 पर सम्पर्क कर पंजीयन करा सकते हैं ! जानकारी देते हुए रेडक्रॉस चेयरमैन श्री जितेश राजपाल ने बताया की आपातकालीन प्रतिक्रिया के क्षेत्र में, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण तैयारियों के एक प्रतीक के रूप में कार्य करता है और प्रभावी हस्तक्षेप सुनिश्चित करता है, प्राथमिक चिकित्सा का उद्देश्य तत्काल प्रतिक्रिया तक सीमित नहीं है; बल्कि, यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह लोगों को चोटों को पहचानने और रोकने की क्षमता प्रदान करता है। प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण मौलिक कौशल और ज्ञान पर केंद्रित है जो आपको आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत कार्य करने में सक्षम बनाएगा। इसका उद्देश्य लोगों को परिदृश्यों का शीघ्रता से विश्लेषण करने, अधिक क्षति से बचने और तत्काल चिकित्सा बैकअप शुरू करने में सक्षम बनाना है।