देवघर: खाटू वाले श्री श्याम को समर्पित तीन दिवसीय उत्सव के प्रथम दिन निकाली गई निशान शोभा यात्रा
रंगभरी एकादशी पवित्र फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी जो खाटू वाले प्रभु श्री श्याम को समर्पित होती है का तीन दिवसीय उत्सव श्री श्याम कीर्तन मंडल, देवघर के द्वारा बड़े ही विराट रूप में आयोजित किया गया।
प्रथम दिन एक विराट निशान शोभा यात्रा जो बैद्यनाथ धाम गौशाला प्रांगण से निकलते हुए शहर के प्रमुख मार्गो झौसागढ़ी, मंदिर मोड, एस बी राय रोड, आजाद चौक, टावर चौक, राय कंपनी मोड, धोबी टोला, गंगा हरि लेन, लक्ष्मी बाजार, सी पी ड्रोलिया रोड, बजरंगी चौक होते हुए श्री श्याम कीर्तन मंडल श्री श्याम मंदिर पहुंची। श्री श्याम निशान रूपी ध्वजा अपनी सतरंगी इंद्रधनुषी रंगों में सजी इस तरह लहरा रही थी मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया हो। पूरे रास्ते देवघर शहर ही नहीं अगल-बगल के भक्त भी इस निशान यात्रा में सम्मिलित हुए हजारों की संख्या में झूमते नाचते अबीर गुलाल से खेलते भजनों के ऊपर थीरखते प्रभु श्री श्याम को रिझाते चल रहे थे।
प्रभु श्री श्याम का सुसज्जित रथ जिस पर प्रभु श्री श्याम विराजमान थे बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पूरे रास्ते भगवान के भक्तों की सेवा बाजला परिवार, जालान परिवार, छावछरिया परिवार, कमल केसरी, केजरीवाल परिवार, मोदी परिवार, केसरी परिवार, बैडमिंटन ग्रुप एवं शशिकांत गुप्ता के परिवार हिसारिया परिवार के द्वारा की गई। जगह-जगह पर बाबा की आरती भक्तों के द्वारा की गई जगह-जगह पुष्प वर्षा होती रही बड़ा ही अनुपम नजारा था।
आज की इस शोभायात्रा का बड़ा ही अनुपम दृश्य था इतनी शांति तरीके से इतने उल्लास से यह शोभायात्रा आरंभ से ही अंत तक रही जिसमें इसके आयोजक सचमुच बधाई के पात्र हैं।
भक्तों ने श्री श्याम मंदिर कास्ट टाउन पहुंचकर जहां इस शोभायात्रा का समापन भी हुआ बाबा को इस निशान को अर्पण किया एवं अपने एवं अपने परिवार के लिए उनकी कुशलता के लिए बाबा से प्रार्थना की। इस शोभायात्रा में शहर के प्रत्येक समाज प्रत्येक परिवार हर श्याम भक्त का सहयोग इस रूप से मिला जिसका उदाहरण जल्दी देखने को नहीं मिलता। इस शोभा यात्रा की व्यवस्था संचालित करने में मारवाड़ी महिला समिति काफी सहयोग काफी प्रशंसनीय रहा है।
यह जानकारी मंडल के प्रवक्ता पंकज पचेरीवाला ने दी है।