देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: दीनबंधु उच्च विद्यालय के दसवीं के विद्यार्थियों को वेस्को इंडिया ने दी विदाई

वेस्को इंडिया के तत्वावधान में दीनबंधु उच्च विद्यालय के दसवीं के छात्र – छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन मंगलवार को विद्यालय के रवींद्र सभागार में किया गया। झारखंड अधिविद्य परिषद के द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले सभी 92 छात्र – छात्राओं को वेस्को इंडिया की तरफ से मोमेंटो, डॉ एन सी गांधी की तरफ से कलम, विद्यालय की तरफ से श्रीमदभागवत गीता पुस्तक भेंट कर विदाई दी गई । अतिथियों ने छात्र –छात्राओं को उनके भावी जीवन के लिए मार्गदर्शन और शुभकामनायें दीं ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी और झामुमो, देवघर के संयुक्त सचिव सूरज कुमार झा, वेस्को इंडिया के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंहदेव, वरीय अधिवक्ता, समाजसेवी और कवि गणेश प्रसाद उमर, मौलिक फिल्म्स के निदेशक शत्रुघ्न प्रसाद, विद्यालय के संस्थापक शिक्षक विधानचन्द्र मंडल, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ एन सी गांधी, सचिव डॉ धर्मपद बल, प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष प्रो राम नंदन सिंह, विद्यालय के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार, विद्यालय के शिक्षाकर्मी सुनील कुमार सूर , मुनेश्वर प्रसाद यादव, उदय कुमार मंडल, जितेंद्र कुमार चन्द्र, मनीषा घोष, भारती कुमारी, सुदीप्ता चक्रवर्ती, आदेशपाल विकास कुमार दास, राजू कुमार आदि उपस्थित थे।