चुनाव से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य से जिला समाहरणालय, देवघर में शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर (Complaint Monitoring Control Room and Call Centre) की स्थापना की गई है, जो निर्वाचन की घोषणा की तिथि से 24×7 संचालित है। इसकी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने दी है।
निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत एवं आमजनों के सहयोग के लिए समाहरणालय भू-तल स्थित DMFT कार्यालय, देवघर में दूरभाष सेवा स्थापित की गयी है, जिसका हेल्पलाईन नंबर 06432-275733 एवं टॉल फ्री नंबर 18003450733 है। साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय, देवघर में टॉल फ्री नंबर 1950 जो भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा स्थापित की गई है, सूचारू रूप से कार्यरत है। किसी भी प्रकार की निर्वाचन संबंधी समस्या एवं शिकायत हो तो उक्त नम्बरों पर सम्पर्क स्थापित करते हुए समस्याओं/शिकायतों को रख सकते हैं।