देवघर: गुरुकुल कोचिंग सेंटर में सम्मान समारोह का आयोजन
आज दिनांक 02.06.24 को देवघर, पूरन्दाहा अवस्थित गुरुकुल साइंस कोचिंग सेंटर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहाँ देवघर के कई शिक्षाविदों और बुद्धिजीवीयों ने उपस्थिति दर्ज की।
मौके पर गुरुकुल की निदेशिका डॉ एकता रानी ने कहा कि आज का दिन देवघरवासियों और गुरुकुल कोचिंग सेंटर के लिए गर्व और खुशी का दिन है। 17 वर्ष पूर्व मैंने और मेरे पति रविशंकर ने अपनी प्रतिष्ठित नौकरियों को त्याग कर देवघर की पावन भूमि पर गुरुकुल कोचिंग सेंटर की नींव रखी थी। हमारी इस यात्रा का उद्देश्य केवल एक कोचिंग सेंटर खोलना नहीं था, बल्कि एक मिशन की शुरुआत करना था। जहाँ इस क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों को आईआईटी और मेडिकल परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना था।
उन्होंने आगे कहा कि गुरुकुल कोचिंग सेंटर ने इन वर्षों में अद्वितीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। छात्रों की सफलता और उनके सपनों को साकार होते देखना ही हमारे प्रयासों का सच्चा पुरस्कार रहा है। इस यात्रा में हमें आपके अटूट विश्वास, समर्थन और प्रार्थनाओं का साथ मिला, जिसके लिए हम हृदय से आभारी हैं।
उन्होंने उपस्थित गणमान्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका समर्थन, स्नेह, और विश्वास हमारे लिए अनमोल है। हमारे जीवन में जो भी अच्छा घटित हुआ है वह हमारे माता-पिता और सास-ससुर के आशीर्वाद से संभव हुआ है। उनके मार्गदर्शन के बिना हम एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकते थे।
आज के सम्मान समारोह में हमें गर्व है कि हम उन छात्रों को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए हैं:
आईआईटी मेंस में 90 परसेंटाइल से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र:-
आयुष अंजन, शांतनु कश्यप, अनुराग, अभिनव मालवीय, शिवम कुमार, निखिल कुमार
12वीं की परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र:
राजश्री, ऋषि, संध्या, अर्चना, अनुष्का, अनमोल, एंजेलिना, रितिका, श्रुति
इस समारोह को सफल बनाने में प्रदीप कुमार सिंह देव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यह कार्यक्रम गुरुकुल की निदेशिका डॉ एकता रानी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मौके पर विनय खवाड़े, भारतेंदु दुबे, एस.डी. मिश्रा, प्रेम कुमार, रेखा कुमारी, राजवर्धन राठौर, पुष्पा सिंह, अरविंद जजवाड़े, कंचनमूर्ति, सुलेखा विश्वास, धीरेंद्र भारती, ममता किरण, चेतना भारती, ज्ञानी मिश्रा, सुभोध झा, रामसेवक गुंजन, गौरव शंकर, मधु कुमारी, आभा मंडल, कल्पना झा, कालीचरण चौधरी, उमाकांत सिंह, अभिषेक, रीता चौरसिया, डॉ. मंजू बैंकर, डॉ. गोपाल बरनवाल, डॉ. मंजुषा झा, डॉ. प्रदीप झा, डॉ. अर्चना झा, डॉ. पल्लवी, डॉ . निशांत चौरसिया, प्रो रामनंदन सिंह, मनीष पाठक, प्रमेश कुमार वर्मा इत्यादि उपस्थित थे।