देवघर (शहर परिक्रमा)

भारत विकास परिषद देवघर शाखा द्वारा ब्यूटीशियन प्रशिक्षण जारी

भारत विकास परिषद देवघर शाखा 21 मई 2024 से स्थानीय दून पब्लिक स्कूल नंदन पहाड़ में मासव्यापी निःशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण करा रही है जिसमें लगभग 30 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं। परिषद की महिला एवं बाल विकास प्रकल्प की संयोजक श्रीमती कंचन शेखर स्वयं प्रशिक्षण दे रही है जिन्हें ब्यूटी पार्लर चलाने और ब्यूटीशियन के कार्यों का लंबा अनुभव है। श्रीमती कंचन शेखर ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को इस योग्य तैयार कर दिया जाएगा कि वह स्वावलंबन अथवा स्वरोजगार के रूप में ब्यूटीशियन का कार्य कर सके।

आज प्रशिक्षण के दौरान परिषद के अध्यक्ष आलोक मल्लिक और संगठन सचिव एसपी भुईयां बिलास प्रशिक्षण केंद्र पहुंचकर प्रशिक्षण के बारे में महिलाओं से जानकारी प्राप्त किया तथा उनके अनुभव को जाना। अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने उन्हें बताया कि आप प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आगे भी एडवांस्ड कोर्स करना चाहेंगे तो आपको उपयुक्त सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी। साथ में जो महिलाएं अपना ब्यूटी पार्लर खोलना चाहेंगे उन्हें भी एनएलयूएम के अंतर्गत बैंक से ऋण दिलाने में मदद किया जाएगा। प्रशिक्षण ले रही महिलाओं ने प्रशिक्षण पर संतोष व्यक्त किया तथा बताया कि प्रशिक्षक कंचन शेखर बहुत ही अच्छे तरीके से हमें प्रशिक्षित कर रही हैं और वह हमें ब्यूटीशियन के कार्य करने के काबिल बना रही हैं। सभी प्रशिक्षणार्थी काफी संतुष्ट नजर आ रही है।