आजआसाम के शिवभक्त कांवरिया भगवान भोलेनाथ व श्रीकृष्ण के आकर्षक रूप में पहुंचे बाबा बैद्यनाथ के दरबार। फोटो- अजय संतोषी
राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के चौथे दिन जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1,27,714 है। साथ ही बाह्य अर्घा के माध्यम से 47,876 आंतरिक अर्घा से 77,102 एवं शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से 2736 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया।