देवघर: श्री श्याम कीर्तन मंडल मनाएगा 67 वां वार्षिक महोत्सव
श्री श्याम कीर्तन मंडल का 67 वां वार्षिक महोत्सव 07 सितंबर शनिवार रात्रि 7:30 से 08 सितंबर रात्रि प्रभु इच्छा तक बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। जानकारी हो कि श्री श्याम कीर्तन मंडल कास्टर टाउन श्री श्याम मंदिर जहां खाटू वाले श्री श्याम प्रभु का शीश रूपी विग्रह एवं 67 वर्षों से लगातार बाबा के जिस तस्वीर रूप की पूजा अर्चना पूरी भक्ति भावना के साथ की जाती रही है, स्थापित है।
इस महोत्सव में बाबा का नयना विराम सिंगार कोलकाता के फूलों एवं सुप्रसिद्ध कारिगरों के द्वारा होगा। 07 तारीख शनिवार रात्रि 7.30 बजे से अखंड ज्योत प्रज्वलित होगी एवं भजनों की गंगा अविरल प्रवाहित होगी।
इस दौरान रात्रि 10:00बजे बाबा के भक्तों के द्वारा छप्पन भोग अर्पण किया जाएगा 08 सितंबर रविवार प्रातः धोक पूजन कार्यक्रम चलता रहेगा दोपहर लगभग 12:30 बजे बाबा को खिचड़ी का भोग लगेगा तत्पश्चात प्रभु श्री श्याम को अत्यंत प्रिय खीर चूरमा रूप में सवामणी का प्रसाद अर्पण किया जाएगा।
इस शुभ अवसर पर स्थानीय एवं श्री श्याम कीर्तन मंडल की सहयोगी संस्थाएं एवं बाबा के अनन्य भगतो के द्वारा श्री श्याम प्रभु को मीठे मीठे भजनों से रिझाया जाएगा।
08 तारीख देर रात इस महोत्सव की पूर्णाहुति होगी।
इस महोत्सव को सफल बनाने में श्री श्याम कीर्तन मंडल के सभी सदस्य एवं पूरे शहर से श्री श्याम प्रभु के भक्त तन मन धन से लगे हुए हैं।
यह जानकारी मंडल के प्रवक्ता श्री रोहित सुल्तानिया ने दी।