देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: बाबा बैद्यनाथ और देवघर से जुड़े भक्ति गीत और डॉक्यूमेंट्री को उपायुक्त ने किया लाँच

राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के अवसर पर आज दिनांक-11.08.2024 को बाबा बैद्यनाथ और देवघर से जुड़े आस्था के सरोवर से ओत-प्रोत भक्ति गीत में का लाँच आज उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि यह भजन प्रसिद्ध गायक श्री रोहन देव पाठक द्वारा गाया गया है, जो बाबा बैद्यनाथ के प्रति गहरी आस्था और समर्पण को समर्पित है। इस भजन का शुभारंभ विशेष रूप से राजकीय श्रावणी मेला के दौरान देवतुल्य श्रद्धालुओं के लिए किया गया, ताकि गंगाजल लेकर आने वाले थके हारे श्रद्धालुओं को भजन के माध्यम से एक बेहतर अनुभूति व सुकून प्राप्त हो सके।

इसके अलावे इस अवसर पर देवघर जिले के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री का भी विमोचन उपायुक्त विशाल सागर द्वारा किया गया। यह डॉक्यूमेंट्री बाबा बैद्यनाथ मंदिर की स्थापना से लेकर देवघर और इसके आस-पास के प्रमुख स्थलों के इतिहास और महत्व को विस्तार से दर्शाता है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यह वृत्तचित्र विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा, जिससे वे देवघर की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर से रूबरू हो सकेंगे। इसके अलावे भजनों और डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण पूरे शहर में स्थित सभी एलईडी स्क्रीन पर किया जा रहा है। श्रद्धालु और भक्तजन इन भजनों और वृत्तचित्र का आनंद बाबा बैद्यनाथ मंदिर के आधिकारिक सोशल मीडिया और साथ-साथ जिला की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।