जसीडीह स्टेशन पर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
देवघर: आसनसोल मंडल के रेल सुरक्षा बल(आरपीएफ) ने ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। 28 नवंबर 2024 को ट्रेन एस्कॉर्ट टीम ने ट्रेन नंबर 12351 अप में सवार होकर मधुपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के बाद एच-1 केबिन (कोच नंबर 223807/सी) में एक यात्री का संदिग्ध व्यवहार देखा।
जांच करने पर यात्री के सामान में इंपीरियल ब्लू शराब की 17 बोतलें (प्रत्येक 750 मिली लीटर, “पश्चिम बंगाल के लिए बिक्री हेतु” अंकित) और हेवर्ड्स बीयर के 61 डिब्बे (प्रत्येक 500 मिली लीटर, “पश्चिम बंगाल के लिए बिक्री हेतु” अंकित) पाई गईं, जिनकी कुल मात्रा 43.250 लीटर थी, जिसकी कीमत ₹17,760 थी।
यात्री और जब्त सामान को जसीडीह रेलवे स्टेशन पर उतारा गया। जब्ती सूची तैयार की गई और सामान को हिरासत में लिए गए व्यक्ति के साथ आरपीएफ पोस्ट जसीडीह को सौंप दिया गया। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब्त शराब और संबंधित दस्तावेजों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग, देवघर को सौंप दिया गया।