दुमका (शहर परिक्रमा)

धूमधाम से मनाया गया लक्ष्मण मिश्रा हाई स्कूल का 16वां वार्षिकोत्सव

जामा(दुमका): रविवार को जामा हटिया के निकट स्थित लक्ष्मण मिश्रा हाई स्कूल सह मॉडर्न पब्लिक इंग्लिश स्कूल का 16 वां वार्षिकोत्सव विद्यालय प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ ग्राम प्रधान मैनेजर हांसदा,अभिभावक चंद्रदेव राव व समाजसेवी गोकुल बिहार सेन ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में मनीषा वर्षा, प्रति अदिति, डंपी वर्षा, जयंती रेशमा, सुष्मिता, अंजुला, मंजूरी, निशा सीरियल आदि छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। मौके पर बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक की प्रस्तुति पर खूब तालिया बजी। संताली नृत्य और डीजे की धुन पर छोटे छोटे बच्चों ने अपने प्रदर्शन से अभिभावकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में व्यवस्थापक एवं निदेशक ने विद्यालय के टॉपर को सम्मानित किया। इसके अलावा डिजिटल कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर निदेशक अशोक मिश्रा, शिक्षक आशीष मिश्रा, सोनू सर, समाजसेवी इंद्रकांत यादव, गोकुल बिहारी सेन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अभिभावक तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

संवाददाता: बीरबल कुमार दर्वे