पुरी शंकराचार्य के सानिध्य में 11से 13 अप्रैल तक लगेगा साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर
बाबा मंदिर प्रांगण में होगा धर्म सभा का आयोजन
देवघर: बाबा नगरी देवघर में आगामी 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक पुरी के शंकराचार्य के सानिध्य में 26वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर का आयोजन किया जायेगा।

यह जानकारी आनंद वाहनी बिहार, बंगाल की अध्यक्षा श्रीमती निभा प्रकाश ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने वार्ता की शुरुवात गुरु वंदना से करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष गुरुदेव का साधना शिविर किसी न किसी शहर में लगता है इस वर्ष यह शिविर बाबा नगरी देवघर में लगेगा। शिविर 2 सत्र होगा। प्रथम सत्र में साधना और दूसरे सत्र में फिर सभी अनुयायी इसको गुरुदेव के समक्ष प्रस्तुत करते हैं।मुख्य रूप से इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रहित और राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है।
यह कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा जिसमें प्रवचन के लिए सभी आम नागरिक भी आमंत्रित होंगे। वहीं दूसरे सत्र में आनंद वाहनी,आदित्य वाहिनी और पीठ परिषद जैसे जुड़े संस्था के सदस्य उपस्थित होंगे। सनातन धर्म को ज्यादा से ज्यादा प्रसार प्रचार के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। इसी क्रम में 10 अप्रैल को बाबा मंदिर प्रांगण में धर्म सभा का आयोजन भी होगा। वहीं बताते चलें कि पूरी के शंकराचार्य निश्चलानंद जी महाराज का आगमन 10 अप्रैल के संध्या में होगा।
प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के कार्तिक नाथ ठाकुर, शिवाशीष चौहान, शम्भूनाथ झा, सहदेव पोद्दार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।