देवघर (शहर परिक्रमा)

10 अप्रैल से शुरू होगा नए ISBT बस स्टैंड का संचालन, नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

देवघर: देवघर के बाघमारा स्थित नए अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) का संचालन 10 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त ने आज फव्वारा चौक स्थित पुराने बस स्टैंड के साथ-साथ बाघमारा स्थित नए बस स्टैंड ISBT देवघर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, प्रतीक्षालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं की जांच की। साथ ही, यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यातायात नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम
नए बस स्टैंड के शुरुआती दिनों में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए उपायुक्त से अनुरोध किया गया है कि फव्वारा चौक स्थित पुराने बस स्टैंड के साथ-साथ, रंगा मोड़, बैद्यनाथपुर चौक और कुंडा मोड़ जैसे संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती तीनों शिफ्ट की जा, ताकि बसों का आवागमन बिना किसी रुकावट के चल सके।
पुराने स्टैंड से हटकर नए ISBT में होंगी बसें
अब तक फव्वारा चौक स्थित पुराने बस स्टैंड से बसें संचालित होती थीं, लेकिन अब सभी तरह की बसें नए ISBT से चलेंगी। इससे शहर के बीचोंबीच होने वाले ट्रैफिक जाम में कमी आने की उम्मीद है।

नगर आयुक्त ने कहा कि नया ISBT यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा और शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगा। हमने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, ताकि 10 अप्रैल से बसों का संचालन बिना किसी समस्या के शुरू हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *