कोडरमा (शहर परिक्रमा)

कोडरमा: डीएवी के उदय व प्रिंस राज्यस्तरीय क्वीज प्रतियोगिता में बने टॉपर

डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया, कोडरमा के कक्षा सातवीं के प्रिंस कुमार एवं कक्षा अठवीं के उदय शंकर यादव के छात्र ने राज्य स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित ली है।
भारत विकास परिषद् द्वारा 5 नवम्बर को आयोजित राज्य स्तरीय ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता जो देवघर में आयोजित किया गया उस राज्य स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता में डीएवी कोडरमा के बच्चों ने अपनी ज्ञान, कड़ी मेहनत एवं विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार दुबे के मार्गदर्शन में प्रथम स्थान लाकर भूवनेश्वर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता में अपना स्थान बना लिया।
वहीं झारखंड बंगाली एसोसिएशन, कोडरमा द्वारा आयोजित सिट एंड ड्रा प्रतियोगिता में डीएवी कोडरमा के जनक कुमार साव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय के इन उपलब्धियों पर विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने प्रतिभागियों व मार्ग दर्शक शिक्षक की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। आगे उन्होंने कहा कि हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है।क्विज़ एक प्रकार का दिमागी कसरत है जिसमें छात्र सवालों के सही उत्तर देने का प्रयास करते हैं। क्विज़ एक प्रकार के संक्षिप्त मूल्यांकन को भी कहते हैं जिसका प्रयोग शिक्षा या इसी प्रकार के अन्य क्षेत्रों में ज्ञान, योग्यता और कौशल में वृद्धि को मापने के लिए किया जाता है। ऐसे कार्यकम के माध्यम से छात्रों के मन में प्रतियोगिता की भावना आती है एवं बच्चों की बौद्धिक क्षमता एवं कला कौशल का विकास सम्भव है।