देवघर: जिला परिषद अध्यक्ष व उप विकास आयुक्त ने पलाश मार्ट जागरूकता-सह-बिक्री केंद्र का किया शुभारंभ
आज दिनांक 06.11.2023 को जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी एवं उपविकास आयुक्त डॉ० ताराचंद द्वारा जिला परिषद के माध्यम से आवंटित दुकानों में दीपावली एवं छठ के सामग्रियों के वितरण हेतु दुकानों का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान पलास मार्ट जागरुकता-सह-बिक्री केंद्र पर लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरक्षण भी किया गया।
इसके आव निरीक्षण के उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी द्वारा केंद्र, राज्य व जिला प्रशासन के द्वारा इस नेक पहल की सराहना करते हुए कहा कि गांव की महिलाओं को सखी मंडल के माध्यम से जोड़ कर उन्हें जीविका का साधन मुहैया कराया जा रहा जिससे हमारी दिदिया आर्थिक व सामाजिक रूप सशक्त हो रही है। आगे उन्होंने कहा कि पलाश मार्ट ब्रांड के तहत इन दुकानों के माध्यम से मिट्टी के बर्तन व दीपक, आटा, बेसन, पूजन सामग्री आदि की बिक्री की जाएगी। आप सभी जिलावासियों से आग्रह है कि इनका सहयोग करे एवं यहाँ से पूजन की सामाग्रियों की खरीदारी करें, ताकि सखी मंडल की दीदियों सशक्त कर सके।
इसके अलावा उपविकास आयुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन जे०एस०एल०पी०एस० के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त, समृद्ध एवं समाज के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है। इसी के तहत आज जिला परिषद के आवंटित दुकानों में से चार दुकानों को जिला के विभिन्न सखी मंडलों को उपलब्ध गया है। जहाँ सखी मंडलों के द्वारा दीपावली एवं छत से संबंधित दिए, पूजा सामग्रियों का वितरण किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि ज्यादा-से-ज्यादा पलाश मार्ट ब्राण्ड के सामानों का प्रयोग करे, ताकि लोगो को स्वास्थ्यवर्धक व गुणवत्तापूर्ण सामानों मिल सके। साथ ही जे०एस०एल०पी०एस० के सखी समूहों को अर्थिक रूप से समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित अवश्य करे।