दुमका (शहर परिक्रमा)

अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचने में हम सफल हुए हैं: प्रशांत कुमार

दुमका: जिले के काठीकुंड प्रखंड के तेलियाचक बाजार पंचायत में सोमवार को”आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” का आयोजन किया गया। शिविर में आमजनों के समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। सभी स्टॉल पर प्रतिनियुक्त संबंधित विभाग के कर्मी आमजनों से कल्यणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु आवेदन प्राप्त कर रहे थे।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि यह कार्यक्रम मुख्य रूप से उन लोगों के लिए है जो किसी कारणवश सरकार की कल्यणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। आपके दरवाजे पर आकर सरकार आपके समस्याओं को दूर करने का कार्य कर रही है। अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन निश्चित रूप इस कार्यक्रम में जमा करें। सरकार द्वारा आमजनों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है। जागरूक होकर योजना की जानकारी प्राप्त करें एवं उसका लाभ लें। अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन संबंधित स्टॉल पर जमा करें। आप सशक्त होंगे तभी हमारा राज्य सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार आपकी सरकार है।सरकार की सभी योजनाएं आपको ध्यान में रखकर बनायी जा रही है। मुख्यमंत्री द्वारा अबुआ आवास योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत सभी योग्य लाभुकों को 2 कमरा तथा 1 रसोई घर युक्त आवास दिया जाएगा।अबुआ आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा 2 लाख रुपये मिलेंगे।
जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार ने कहा कि “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” का यह तीसरा चरण है। पिछला 2 चरण यह आयोजन काफी सफल रहा है। लोगों की कई समस्याओं का हल पिछले 2 चरणों मे किया गया है।जिसका परिणाम है कि बहुत कम संख्या में पेंशन से संबंधित समस्या अब प्राप्त होते हैं और कई जगहों पर आवेदन ही नहीं प्राप्त होते है। इससे यह कहा जा सकता है कि अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजना को पहुचाने में हम सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए आमजन पंचायत, प्रखंड तथा जिला मुख्यालय का चक्कर लगाते थे। अब सरकार ही आपके द्वार पर आकर योजनाओं का लाभ दे रही है। आपको किसी भी कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार की अत्यंत महत्वकांक्षी योजनाओं में अबुआ आवास योजना है, जिसके लिए “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। पूरे राज्य में बड़ी संख्या में अबुआ आवास योजना के लिए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि निश्चिंत रहें जल्द से जल्द आवेदनों का नियमानुसार निष्पादन किया जाएगा।आपका जो हक है वह आपको मिल कर रहेगा।
लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि सरकार आपके द्वार पर आई है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ही आपको सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना तथा आपकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर नियमानुसार ढंग से जल्द से जल्द दूर करना है। आप सभी सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर एवं योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करें।कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न स्टॉल बनाये गए हैं।स्टॉल पर पहुँचकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें, आवेदन करें तथा योजना का लाभ लें। आवेदन करने के बाद पावती रशीद निश्चित रूप से प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अवश्य जमा करें ताकि जरूरी प्रक्रिया पूरी करने में कठिनाई नहीं हो। कहा कि अपने आस पास के लोगों को भी इस कार्यक्रम के बारे में बताएं ताकि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने कहा कि इस आयोजन के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद देती हूं। बड़ी संख्या में लोगों को इस आयोजन से लाभ हुआ है।सरकार लोगों के द्वार पर आकर योजना का लाभ दे रही है।
इस दौरान लाभुकों के बीच बरसा सिंचाई कूप का स्वीकृति पत्र,जॉब कार्ड, मनरेगा के तहत औजार, सावित्रीबाई फुले की किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृति पत्र, साइकिल वितरण की सहायता राशि, धोती साड़ी, शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के बीच का ड्रेस, वन विभाग द्वारा फलदार वृक्ष का वितरण किया गया।
जेएसएलपीएस द्वारा 6 सखी मंडल की दीदियों को 3 लाख का क्रेडिट लिंकेज प्रदान किया गया।

रिपोर्ट- आलोक रंजन Alok Ranjan