देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: देवघर सेंट्रल स्कूल में किड्स ओलिंपियाड का आयोजन

खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है क्योंकि खेल हमारी शाररिक शक्ति के साथ साथ मानसिक एकाग्रता को भी बढ़ाता है। खेल हमें जीवन के क्षेत्र में भी एक सफल मुकाम हासिल करने में सहायक सिद्ध होता है। जिन्होंने खेल को निष्ठा पूर्वक कड़ी मेहनत से आत्मसात किया वह हमारे लिए आइकॉन बन गए। इसलिए हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि नई शिक्षा नीति 2020 बच्चों के बहुआयामी व्यक्तित्व के विकास की वकालत करता है। उपरोक्त बातें देवघर सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य ने विद्यालय में आयोजित किड्स ओलिंपियाड के मशाल प्रज्ज्वलन करने के पश्चात बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा।

विदित हो कि आज विद्यालय में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के एथेलेटिक्स गेम को शिक्षकों की देख रेख में संपादित किया गया। कक्षा नर्सरी में 50 मीटर रेस में आयुष कुमार प्रथम, ज़ेनब द्वितीय, अराध्य तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा के जी में पार्थसारथी प्रथम, रौनक द्वितीय तथा मयंक तृतीय, बैलून फोड़ो रेस में आयुष कुमार, आकृति तथा अर्णव क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तीसरे स्थान पर रहे। जलेबी रेस में फ़िज़ा रानी प्रथम, अमन महतो द्वितीय तथा ओम परी तीसरे स्थान पर, 100 मीटर रेस में कामरान , सूफियाना व अदित्य ओम प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे, फ्रॉग रेस में प्रिंस प्रथम, आदित्य द्वितीय तथा रजत तृतीय रहे।

कार्यक्रम के संयोजक नेहा कुमारी, जोया सरकार, अंशु , प्रतिमा मिश्रा, आकांक्षा वाजपेयी, अरबिंद कुमार राणा, प्रियतोष कुमार व अन्य थे। सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रसस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया। इसअवसर पर बच्चों का उत्साह अपने चर्मोत्कर्ष पर था। उपरोक्त बातों की जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार पांडेय ने दी।