देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: शहर परिक्रमा मेगा पेंटिंग कंपिटिशन, सीजन- 9 में बच्चों ने दिखाया उत्साह, लगी हजारों की भीड़

शिल्पग्राम, देवघर में खुले आसमान के नीचे शहर परिक्रमा मेगा पेंटिंग कंपिटिशन (चित्रांकन प्रतियोगिता), सीजन- 9 का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न विद्यालयों के हजारों छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए ड्रॉइंग शीट पर निर्धारित विषय के रंग भरे।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे देवघर विधायक श्री नारायण दास, उनकी पत्नी श्रीमती रीता भारती, सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एन डी मिश्रा, कल्याणी ज्वेलर्स के प्रॉपराइटर श्री कमल कुमार, नीतू बर्नवाल इत्यादि उपस्थित थे।

मौके पर मुख्य अतिथि देवघर विधायक श्री नारायण दास ने अपने सम्बोधन मे कहा कि इस कंपिटिशन का नाम अब “मेगा पेंटिंग कंपिटिशन” से बदलकर “महा मेगा पेंटिंग कंपिटिशन” कर देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों का यह कार्यक्रम इतना विस्तार ले चूका है कि अब देवघर की स्वयंसेवी संस्थाओ और समाज के लोगों को मदद के लिए आगे आना चाहिए।


वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एन डी मिश्रा ने कहा कि एक साथ हजारों बच्चों को इस प्रतियोगिता मे शिरकत करते देखकर अभिभूत हूं। ऐसे आयोजन हेतु शहर परिक्रमा की पूरी टीम के साथ बच्चों को भी शुभकामनायें। तत्पश्चात अन्य अतिथियों ने भी अपने अपने सम्बोधन मे बच्चों के उत्साहवर्धन के साथ आयोजन समिति को भी बच्चों के सकारात्मक विकास हेतु अपनी शुभकामनायें दी।


शहर परिक्रमा के संपादक सह मेगा पेंटिंग कंपिटिशन के मुख्य आयोजक श्री प्रमेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे विभिन्न विद्यालय के हजारों छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमे सुप्रभा शिक्षा स्थली, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, ब्लू बेल्स, एस के पी विद्या-विहार, संत कोलंबस स्कूल, तक्षशिला विद्यापीठ, रेड रोज़+2 स्कूल, बाल भारती, न्यू विज़न, दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल, देवघर सेंट्रल स्कूल, डॉ राजेंद्र पब्लिक स्कूल, ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल, नंदन कानन लिटिल फ्लावर, सांदीपनी पब्लिक स्कूल, सहदेवा अकादमी, श्याम सुन्दर शिक्षा सदन, राम मंदिर उच्च विद्यालय, दीनबंधु उच्च विद्यालय, एकलव्य पब्लिक स्कूल, सर्वोदय आवासीय विद्यालय, जसीडीह पब्लिक स्कूल, आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय, डिवाइन पब्लिक स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, विवेकानंद एंग्लो पब्लिक स्कूल, ब्राइट कैरियर, डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल इत्यादि प्रमुख हैँ।


आगे श्री वर्मा ने कार्यक्रम मे सहयोग हेतु प्रयोजक नमन नव्या एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड, कल्याणी ज्वेलर्स, नारायण गृहसेवी उद्योग, देवघर आईएएस अकादमी, ब्लू बेल्स, सांदीपनी पब्लिक स्कूल, संत कोलम्बस स्कूल, सुप्रभा शिक्षा स्थली, ब्राइट कैरियर स्कूल ग्रीनव्हिच स्कूल के साथ मुख्य निर्णायक नरेन्द्र पंजीयारा और सहायक निर्णायक रणजीत जाना, सोनाली शिल्पी को भी धन्यवाद दिया।


कार्यक्रम मे उपरोक्त के अलावा गुरुकुल साइंस कोचिंग सेंटर के रवि सर, डॉ एकता रानी, विजय प्रताप सनातन, झारक्राफ्ट क्षेत्रीय कार्यलय के वरीय क्लस्टर प्रबंधक राजीव साहू, रजत मुखर्जी, सर्वेश्वर दत्त द्वारी, आशुतोष झा, कल्पना झा, मयूरी कुमारी, आरती वर्मा, अनुराग बत्रा, प्रशांत विश्वकर्मा, राकेश, अजय, ममता, ईश्वरी देवी, पल्लवी भारती, बबलू मित्रा, अनोखी कुमारी, कोमल कुमारी, संजय, विकास सहित सभी विद्यालयों के प्राचार्य, निदेशक और शिक्षकों के साथ कई अभिभावकों की मौजूदगी रही। उद्घोषक की भूमिका प्रभाकर कापरी और राकेश राय ने निभाई। वहीं प्रदीप्त सुन्दर दास बच्चों की बगिया को अपने कैमरे में संजो रहे थे।