देवघर (शहर परिक्रमा)

देवघर: स्व. गोविन्द प्रसाद वर्मा स्मृति शाश्वत सम्मान का हुआ आयोजन

शिल्पग्राम, देवघर में शहर परिक्रमा मेगा पेंटिंग कंपिटिशन (चित्रांकन प्रतियोगिता), सीजन- 9 के साथ ही विभिन्न क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 5 लोगों को स्व. गोविन्द प्रसाद वर्मा स्मृति शाश्वत सम्मान भी दिया गया। जिसमे श्री रजत मुख़र्जी को पर्यावरण, श्री सर्वेश्वर दत्त द्वारी को संगीत, श्रीमती कल्पना झा को महिला सशक्तिकरण, श्री आशुतोष झा को समाजसेवा और सुश्री छोटी कुमारी को खेल के क्षेत्र में सम्मानित किया गया।

पुरस्कार ग्रहण करते श्री रजत मुखर्जी
पुरस्कार ग्रहण करते श्री सर्वेश्वर दत्त द्वारी
पुरस्कार ग्रहण करते श्री आशुतोष झा
पुरस्कार ग्रहण करते छोटी कुमारी के बदले उनकी बड़ी बहन मयूरी कुमारी

ज्ञात हो कि स्व. गोविन्द प्रसाद वर्मा शाश्वत सम्मान हेतु श्री सुबोध झा के नेतृत्व में 10 सदस्यीय चयन समिति बनाई गई थी। चयन समिति में डॉ एकता रानी, प्रेम कुमार, सोमेश दत्त मिश्रा, कंचन मूर्ति, दीपक कुमार, अभिषेक आनंद, पुष्पा सिंह, गौरव शंकरऔर वैभव शंकर थे जिनके चयन के पश्चात् पुरस्कृत किये जाने वालों की सूची तैयार की गई।
मौके पर मुख्य अतिथि देवघर विधायक श्री नारायण दास ने कहा कि स्व. गोविन्द प्रसाद वर्मा समाजवादी विचारधारा के व्यक्ति थे जिन्होंने अपने आदर्शो से कभी समझौता नहीं किया। आज उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं।

इसके साथ ही उन्होंने स्व गोविन्द प्रसाद वर्मा की जीवनी पर एक समरिका भी प्रकाशित करने का सुझाव दिया।
मौके पर स्व. गोविन्द प्रसाद वर्मा की पत्नी श्रीमती गीता वर्मा और परिवार के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।