उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार बढ़ती गर्मी के मद्देनजर नगर निगम, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर एवं मधुपुर को निदेशित किया गया था कि उनके क्षेत्रों में जितने भी सरकारी चापाकल हैं उनमें किसी भी प्रकार की मरम्मती की आवश्यकता हो तो उसे अविलंब ठीक कराएं। साथ ही पेयजल समस्या के निदान को लेकर गठित टीम को नगर निगम, प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर टैग करते हुए खराब पड़े चापाकलों का त्वरित गति से मरम्मती कराने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।
इसके अलावे उपायुक्त विशाल सागर द्वारा नगर निगम क्षेत्र हेतु नगर आयुक्त, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर व मधुपुर के कार्यपालक अभियंता को निदेशित करते हुए कहा गया है कि चापाकल मरम्मति कार्यों के अलावा जिले में जल आपूर्ति की संकट उत्पन्न न हो, इसके लिए आवश्यक है कि आपसी समन्वय के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी एक्टिव होकर कार्य करें, ताकि जिलावासियों को पेयजलापूर्ति को लेकर किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
ज्ञात हो कि के निर्देशानुसार पूर्व में ही चापाकलों के मरम्मती हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसके तहत देवघर प्रखंड व सोनारायठाढी हेतु अमित कुमार कनिया अभियंता 8709504733, देवीपुर प्रखंड हेतु मो जैनुल हक 9852302768, मोहनपुर एवं सरवां प्रखंड हेतु 7004116299 गोपाल दास एवं प्रमंडलीय नियंत्रण कक्ष हेतु चंद्रशेखर सिंह 8017633738, सूरज कुमार नंदन 6290304452 व सुकेश कुमार 9709278496 कनिया अभियंता नामित किया गया हैं। इसके अलावा मधुपुर अनुमंडल अंतर्गत मधुपुर, सारठ व पलोजोरी प्रखंड हेतु आशुतोष कुमार 8873115196, करौं व मार्गोमुंडा प्रखंड हेतु अशोक कुमार दास 9304548201 एवं मधुपुर मुख्यालय में दूरभाष संख्या- 8210271021 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।