कोडरमा: डीएवी में विश्व पर्यावरण संरक्षण हेतु ‘मिशन लाइफ’ साप्ताहिक कैंप का आयोजन
डीएवी पब्लिक स्कूल कोडरमा में सीबीएसई द्वारा निर्देशित समर कैंप सप्ताह का आयोजन किया गया जो विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर आधारित था। इस साप्ताहिक कार्यक्रम में प्रत्येक दिन अलग – अलग थीम पर अलग -अलग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य श्री कृष्ण कुमार सिंह के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण से हुआ । पहले दिन की थीम स्वस्थ जीवन शैली अपनाएँ था। एक स्वस्थ जीवनशैली में नियमित व्यायाम, ध्यान, स्वस्थ आहार शामिल करने को प्रेरित किया ।
दूसरे दिन बच्चों ने किचन गार्डन बनाने की ओर लोगों को प्रेरित किया । कुछ बच्चे अपनी माँ की मदद से अपने घरों में तथा विद्यालय में शिक्षकों की मदद से विद्यालय में एक छोटा सा किचन गार्डन बनाया।
तीसरे दिन की थीम ई – कचरा को कम करना था। आज के युग में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर हमारा जीवन पूरी तरह से आश्रित हैं । ये हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुँचाते हैं। बच्चों ने घर में पड़े बेकार उपकरणों से नए उपकरण बनाकर ई – कचरा का प्रयोग बताया ।
चौथे दिन की थीम कचरे को कम करना था। इसका मतलब संसाधनों का संरक्षण, हमारे पर्यावरण की रक्षा करना और आने वाली पीढ़ी के लिए टिकाऊ भविष्य का निर्माण करना।
मिशन लाइफ के थीम अपशिष्ट कम करें के तहत विद्यालय में गड्ढा बना कर उसमें जैविक खाद बनाने की प्रकिया की गई । कुछ बच्चों ने अपने घर के आस -पास भी ऐसे कम्पोस्ट पिट बनाए ।
पाँचवीं थीम – ‘ ऊर्जा बचाओ अभियान ‘ इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को ऊर्जा के संरक्षण हेतु जागरूक करना है ताकि हमारा भविष्य अंधकारमय न हो। इसके तहत सोलर एनर्जी के प्रयोग पर बल दिया गया । साथ ही अधिक से अधिक पेड़ लगाने और एसी का कम से कम प्रयोग करने की सलाह दी गई।
छठे दिन – ‘ जल संरक्षण ‘ जिसमें पानी की बर्बादी को रोकने पर बल दिया गया। शिक्षक तथा बच्चों ने विद्यालय के लिकेज नल तथा सार्वजनिक स्थान वाले टूटे नलों की मरम्मत कर पानी की बर्बादी को रोका। इस अभियान के लिए अंतरा मुखर्जी द्वारा एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
सातवें दिन सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रयोग में लाने से बचने की सलाह दी गई । बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों द्वारा लोगों को सचेत किया कि प्लास्टिक हमारे लिए पर्यावरण के लिए तथा अन्य जीव जन्तुओं के लिए अत्यंत नुकसान देह है। अतः इसका प्रयोग न करें। शिक्षकों एवं बच्चों ने अपने विद्यालय के आस-पास के कचरों को चुनकर पर्यावरण को सुरक्षित करने का प्रयास किया । सभी थीम के लिए बच्चों प्रत्येक दिन अलग-अलग पोस्टर बनाकर , नारा लगाकर , भाषण देकर तथा भिन्न-भिन्न गतिविधियों से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की ।
वर्ग तीसरी से बारहवीं के छात्रों को प्राकृतिक संरक्षण के लिए एक निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसका विषय ‘प्रकृति की सुरक्षा में वृक्ष एक जीवित गवाह ‘था।
इस समर कैंप सप्ताह में विद्यालय के छात्रों तथा शिक्षकों ने पूरी मेहनत और लगन से अपनी सहभागिता निभाई । बच्चों ने विद्यालय के साथ -साथ अपने घर के आस -पास भी पेड़ – पौधे लगाए साथ ही सभी लोगों को भी पर्यावरण की सुरक्षा के सभी पहलुओं को बताया तथा इसकी सुरक्षा के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने भी बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा के महत्त्व को समझाया साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा हम सभी मनुष्यों की नैतिक जिम्मेदारी है।ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में प्रकृति तथा पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जगरूकता फैलती है। बच्चे बड़ों का अनुकरण करते हैं। इस मिशन लाइफ के माध्यम से बच्चों को शिक्षकों द्वारा करके दिखाया तथा सिखाया गया कि हम किस प्रकार अपने पर्यावरण को सुरक्षित तथा स्वयं को कैसे स्वस्थ्य रख सकते हैं। कुछ छोटी -छोटी आदतें हमारे जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं । उन्होंने आगे कहा कि यह समर कैंप सप्ताह से बच्चों में कला प्रवीणता विकसित होगी , टीम वर्क को प्रोत्साहन मिलेगा तथा बच्चे अभी से प्रकृति के साथ स्वयं का जुड़ाव महसूस करेंगे जो हमारे भविष्य के लिए फायदे मंद साबित होगा। इस सफल अभियान के लिए प्राचार्य ने अभिभावकों , बच्चों तथा शिक्षकों के कार्यों की सराहना की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्वेता सिंह ,शुभाश्री रथ , पीवी खडंगा , मनोज कुमार सिंह , आनंदी प्रसाद , लक्ष्मी कुमारी (1) , संगीता जेठवा , नीतिका सिंह तथा लक्ष्मी कुमारी ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।